कोरोना वायरस लौकडाउन के दौरान छात्रों की पढाई जारी रखने हेतु हिमाचल सरकार ने अनूठी पहल की है। इस पहल में “समय दस से बारह वाला, हर घर बने पाठशाला” अभियान शुरू किया गया है जिसमें आपको रोज़ाना सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए कुछ वीडियो और अभ्यास कार्य मिलेंगे जिससे बच्चे घर बैठे ही पढाई कर सकेगें।
अभिभावक याद रखें:
- अपने बच्चे के शिक्षक से वॉट्सऐप ग्रुप द्वारा जुड़े
- याद रखें प्रतिदिन पढाई का समय है सुबह 10 से 12
- हर दिन सुनिश्चित करें की बच्चे शिक्षण सामग्री देखें और अभ्यास करें
- अगर छात्र को शिक्षण सामग्री समझने में कोई मुश्किल हो तो शिक्षक से जुड़े
शिक्षकों से अनुरोध है:
- अपने सभी छात्रों के अभिभावकों को वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ें
- शिक्षण सामग्री 9:30 तक वॉट्सऐप पर अभिभावकों को भेजे
- छात्रों के उत्तर जाँच कर उन्हें सही उत्तर भी बताये
- ‘हर घर पाठशाला’ वेबसाइट पे उपलब्ध मॉनिटरिंग फॉर्म भरें
- टीचर ऐप पर साप्ताहिक निर्धारित कोर्स देखें
अधिकारीयों से अनुरोध है:
- सभी अधिकारीयों और शिक्षकों को इस पहल में साथ देने के लिए प्रेरित करें
- सुनिश्चित करें की सभी शिक्षक अभिभावकों को वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ें
- शिक्षण सामग्री 9 बजे तक वॉट्सऐप पर आगे भेजें
- सुनिश्चित करें की सभी शिक्षक प्रतिदिन मॉनिटरिंग फॉर्म भरें
- सुनिश्चित करें की सभी शिक्षक टीचर ऐप पर साप्ताहिक कोर्स पूरे करें